सभी खबरें

 गाडरवारा : विकासखण्ड परियोजना  प्रबंधन ईकाई की बैठक हुई सम्पन्न 

 विकासखण्ड परियोजना  प्रबंधन ईकाई की बैठक हुई सम्पन्न 
गाडरवारा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट  : –
विगत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन ईकाई(बीपीएमयू) की बैठक बीईओ डी के चतुर्वेदी, बीआरसी चन्दन शर्मा सहित सभी सदस्यों की उपस्तिथि में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमो का पालन करते हुए आयोजित की गई। बैठक में सभी जनशिक्षको को   डीजिलेप ग्रुप में नियमानुसार पढ़ाई संचालित करते हुए छात्र छात्राओं की समस्याओं का भी समाधान करने, मुहल्ला क्लास के नियमित संचालन एवं सतत मॉनिटरिंग , दक्षता ट्रेकिंग कार्य समय पर , निष्ठा मॉड्यूल के प्रशिक्षण समय सीमा में पूर्ण कराने,व्हाट्सअप्प आधारित साप्ताहिक मूल्यांकन  में समस्त बच्चों की सहभागिता कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा, योगेंद्र झारिया,एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, प्रभारी एमआरसी प्रभात रूसिया सहित जनशिक्षक प्रशांत राय, नेपाल सिंह झारिया, सुरेंद्र राजपूत, देवी सिंह कीर, मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, प्रदीप मालवीय, प्रमोद पठारिया, दीपक स्थापक,रामकृष्ण अहिरवार, लेखापाल दीपक आरसे आदि उपस्थित रहे।

  दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिताएँ 24 नवम्बर को : –
गाडरवारा। साईंखेड़ा में जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा के प्रांगण में 24 नवम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं समर्थ प्रदर्शन के तहत प्रतियोगिताओ का आयोजन राज्य एवं जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। तत्सबन्ध में   प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिताओं में साईंखेड़ा विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं मे अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे । प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से 50 और 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बाल्टी में गेंद प्रतियोगिता, चित्रकला , रांगोली , भाषण, गायन एवं वादन प्रतियोगिता शामिल की गई है। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु  अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साईंखेड़ा विकासखण्ड के बीईओ डी के चतुर्वेदी एवं बीआरसी चंदन शर्मा ने दिव्यांग बच्चों एवं नागरिकों से  उपस्थिति की अपील की है।,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button