उलटफेर – भाजपा नेता संजय पाठक भी सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ आए नजर
उलटफेर भाजपा नेता संजय पाठक भी सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ आए नजर
भाजपा नेता संजय पाठक भी कांग्रेस द्वारा आयोजित सीएम हाउस बैठक में नजर आए। इसमें अभी जानकारी नही मिल पाई है कि क्या बात हुइ पर संजय पाठक का इस बैठक में शामिल होना भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
अभी हाल ही में संजय पाठक की खदानों के संबंध में कार्रवाई की गई थी।
संजय पाठक केसभी खदानों को सीज कर दिया गया था
भाजपा विधायक संजय पाठक की खदानों पर जिला प्रशासन का छापा मारा था।
मेसर्स निर्मला मिनरल्स के नाम से स्वीकृत खदानों को किया बंद। सिहोरा तहसील में आयरन की हैं खदाने
बता दें कि जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए संजय पाठक के सभी खदानों को सीज कर दिया गया था।
मध्य प्रदेश की राजनीति हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर अभी गर्म है ऐसे में बीजेपी के कद्दावर नेता पर यह एक्शन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मध्यप्रदेश की सियासत में पल पल बदलाव देखने को मिल रहा है जहां कही गेंद भाजपा के पाले में पहुंचती नजर आती है तो कही कांग्रेस अपनी सत्ता की ताकत दिखाती है। सूत्रों के अनुसार मिली खबर के मुताबिक भाजपा के 13 विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से लगातर मध्यप्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है। जहां कहीं विधायकों के लापता होने की खबर आती है तो कही सरकार के अस्थिर होने की खबरे आती हैं।