सभी खबरें

पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
सिहोरा थाना क्षेत्र के मड़ई गांव का मामला 
सिहोरा
सिहोरा थाना अंतर्गत मडई गांव में हत्या करने की नियत से एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने बुरी तरह झुलसी महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294,307 का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश की और अगले ही दिनों से दबोच लिया।
  थाना सिहोरा में शनिवार रात लगभग 2-15 बजे  एक महिला के आग से जलने एवं उपचार हेतु सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर सर्वोदय अस्पताल पहुंची पुलिस संगीता बाई रजक (26) निवासी मड़ई उपचारार्थ भर्ती मिली, जो  कथन देने की स्थिति में नहीं थी। अगले दिन संगीता बाई रजक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मजदूरी करती है। शनिवार की  रात लगभग एक बजे वह घर पर सो रही थी। उसी समय उसका पति विनोद रजक आया और उससे खाना मांगने लगा। उसने कहा कि चांवल तल कर रख दिया है खा लो।  पति ने रोटी क्यों नहीं बनाई कहते हुये उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने गाली देने से मना किया एवं कहा कि  सिर में दर्द है रोटी नहीं बनाउंगी। इस पर पति कहने लगा कि रोटी नहीं बना सकती तो जाकर मर जा।  उसने कहा कि तुम मुझे मार डालो इतना सुनकर पति विनोद ने उसे जान से मारने की नियत से घर पर रखा मिट्टी का तेल उसके ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी। जिससे वह जल गई। रिपोर्ट पर धारा 294, 307 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी द्वारा थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।  गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी पति विनोद रजक ( 32) निवासी मड़ई को सरगर्मी से तलाश करते हुए  अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button