MP सियासी ड्रामा – कांग्रेस नेता का बयान फर्जी है हरदीप सिंह डंग का वायरल हो रहा इस्तीफा
सियासी ड्रामा कांग्रेस नेता का बयान फर्जी है हरदीप सिंह का वायरल हो रहा इस्तीफा
मंदसौर से कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र तोमर का बयान सामने आया है जिसमें उन्होनें कहा है कि जो इस्तीफा मीडिया में वायरल हो रहा है वह फर्जी है इसमें कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के हस्ताक्षर नही हैं। इस बयान से उन्होनें एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल अभी विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति सीएम हाउस में मौजूद हैं आगे के फैसले पर नजर रहेगी।
क्या था मामला
मध्यप्रदेश की सियासत में एक नया मोड़ सामने आया है जहां प्रदेश के मंदसौर विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा सौंप दिया था।
हरदीप ने आरोप लगाया कि उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है
क्योकि वह किसी गुट दिग्विजय सिंधिया या फिर कमलनाथ गुट के नही हैं सिर्फ कांग्रेसी होने की वजह से उनकी उपेक्षा की जा रही है।
साथ ही कहा कि जनता ने जिस मकसद से मुझे विधानसभा भेजा था उसको पूरा नही कर पा रहा हूं मेरी उपेक्षा लगातार पार्टी में हो रही है।
सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के नाम से मंदसौर के स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन छापा गया था जिसमें लिखा गया था ष्कांग्रेसी था और रहूंगा हालांकि हरदीप सिंह डंग का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा ।
हरदीप सिंह डंग की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। अभी तक 4 विधायक की कोई खबर सामने नहीं आई है जिसमें हरदीप सिंह डंग भी शामिल हैं।
लोगों का कहना था कि भाजपा ने विधायक को किडनैप कर लिया है। आपको बता दें कि हरदीप सिंह डंग उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मंत्री पद की आशा थी पर इन्हें मंत्री पद प्राप्त नहीं हुआ जिस पर समयण्समय पर वह नाराज होते नजर आए थे।