सभी खबरें

Ayodhya News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया बयान, जानिए क्या बोले पीएम मोदी ? 

जैसे कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ द्वारा अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया गया है | कोर्ट के इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है | दरअसल, पीएम मोदी का कहना है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया गया है | इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए |  रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है |  देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें |

वहीं, एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई कारणों से महत्वपूर्ण है, यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है | हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया | इसके तहत, न्याय के मंदिर द्वारा दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया गया है |

यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत बनाएगा | हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हमें 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है | भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय प्रदान करना है | 

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button