सभी खबरें

Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अमित शाह ने किया स्वागत

 हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Ayodhya Verdict) की पांच जजों की पीठ द्वारा अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया गया है | कोर्ट के इस फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना बयान जारी किया है | उन्होंने कहा है कि अयोध्या पर आए फैसले को लेकर कई ट्वीट किए गए | उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ | मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से इस बात की अपील करता हूँ कि हम इस फैसले को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें |

एक अन्य ट्वीट के माध्यम से अमित शाह ने कहा कि दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस आदेश से अंतिम रूप मिला है | मैं भारत की न्याय प्रणाली और सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूँ | श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के चलते प्रयासरत सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों जिन्होंने इतने सालों तक इसके प्रयास किए मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ |

अमित शाह का कहना है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा | यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल देगा | 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button