सभी खबरें
अयोध्या केस – गलत तथ्य पेश किए गए, फैसले से संतुष्ट नहीं : सुन्नी वक्फ बोर्ड वकील जफरयाब जिलानी

अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी का कहना है कि वह फैसले से संतुष्ट नहीं हैं | बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि कुछ गलत तथ्य पेश किए गए हैं, हम उनकी जांच करेंगे | सुप्रीम कोर्ट का फैसला है हम उसका सम्मान करते हैं | पूरे देश को शांति बनाए रखनी चाहिए |
जिलाने ने कहा कि फैसला हमें बाबरी मस्जिद नहीं देता, जो हमारे हिसाब से गलत है | हमारे लिए पांच एकड़ जमीन के कोई मायने नहीं हैं | हम फैसले से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं | हम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं | इस मामले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करने पर विचार किया जाएगा |