जहांगीरपुरी हिंसा : गृहमंत्री के आदेश के बाद आज चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल समेत पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आज इलाक़े में बुलडोजर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि नॉर्थ एमसीडी की ओर से 20 और 21 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रशासन 9.30 बजे से कार्रवाई शुरू करेगा।
सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के बाद प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया है। सूत्र बताते है कि गृहमंत्री के सख्त संदेश के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोपियों/दंगाइयों द्वारा अवैध अतिक्रमणों की लिस्ट बताई गई है और बुलडोज़र चलवाने का सुझाव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को दिया गया, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने एमसीडी को पत्र लिखा। इसके बाद अवैध निर्माण पर नार्थ एमसीडी ने आदेश दिया है कि इलाके के अवैध निर्माण-अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा
वहीं, बुलडोजर अभियान से ठीक पहले जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल समेत पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस अभियान के लिए दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने दिल्ली पुलिस के चार सौ से ज्यादा जवानों को मांगा है, जो कानून व्यवस्था को संभालेंगे।
इधर, जहांगीरपुरी इलाके में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले तमाम लोग सुबह से ही सामान हटाने आ गए हैं। जिन तमाम लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा था, वे सड़कों से जल्दी-जल्दी में अपने सामान हटा रहे हैं।