भारत से दूर प्रियंका चोपड़ा ने नही भूला अपना फर्ज़,ताली बजाकर कहा कोरोना वॉरियर्स को थैंक्यू
भारत से दूर प्रियंका चोपड़ा ने नही भूला अपना फर्ज़,ताली बजाकर कहा कोरोना वॉरियर्स को थैंक्यू
भारत के पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे देश से शाम 5 बजे थाली,ताली या शंख बजाकर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने की अपील की थी जिसके बाद पूरे देश ने पीएम मोदी की इस अपील को स्वीकारते हुए शाम 5 बजे अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर वॉरियर्स का शुक्रिया-अदा करते हुए हौसला बढ़ाया।
प्रियंका चोपड़ा ने भी किया फर्ज पूरा
देश की जनता और सेलेब्स सभी ताली बजाकर इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं देने वाले लोगों का ताली बजाकर अभिवादन करते नजर आए. इस समय देश से दूर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा भी ताली बजाती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'दुनिया में कई जगह लोगों ने ताली बजाकर उन सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है, जो इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों की सेवा कर रहे हैं और कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर रहे हैं. मैं फिलहाल भारत में नहीं हूं लेकिन मैं भी उन सभी का शुक्रिया अदा ताली बजाकर करना चाहती हूं.'बता दें कि तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी की इस अपील को फॉलो करते हुए ऐसा ही किया. इस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं थी जिनमें रणवीर-दीपिका, करण जौहर, वरुण धवन, अमित गौर, पूरे बच्चन परिवार सब नजर आए.