बांग्लादेशी आतंकियों ने मध्यप्रदेश को बनाया टारगेट, एटीएस के हाथ लगे, युवाओं का कर रहे थे ब्रेनवाश
बांग्लादेशी आतंकियों ने मध्यप्रदेश को बनाया टारगेट, एटीएस के हाथ लगे, युवाओं का कर रहे थे ब्रेनवाश
भोपाल: मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी एटीएस द्वारा की गई. यह बांग्लादेश की आतंकी मध्यप्रदेश में अपना स्लीपर सेल नेटवर्क तैयार करने की कोशिश कर रहे थे. ताकि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके.
लेकिन इनकी कोशिशों पर एटीएस ने पानी फेर दिया.
अपनी तैयारी को अंजाम देने के लिए धर्म का सहारा लेकर यह चारों आतंकी मस्जिद मदरसों में पैठ बना रहे थे और आलिम के नाम पर युवाओं से संपर्क साध रहे थे इसके साथ ही कॉलेज में पढ़ रहे युवक युवतियों पर भी डोरे डालने की पूरी कोशिश कर रहे थे. पर ATS ने उन्हें उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया.
गिरफ्तार किये गए आतंकियों का मन सुबह सिमी के बाद मध्य प्रदेश में JMB का बड़ा नेटवर्क खड़ा करने का था. इनमें कोलकाता में जेएमबी का मुखिया नजीउर रहमान शामिल था