Farrukhabad: पुलिस की बहादुरी पर खुश CM Yogi, 23 बच्चों को बचाया, मिलेगा 10 लाख का इनाम

उत्तरप्रदेश/फर्रुखाबाद – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। यहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक सरफिरे को मार गिराया, और 23 बच्चों को बचाया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सुभाष बाथम ने गुरुवार दोपहर अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने गांव के बच्चों को घर बुलाया था। बच्चे दोपहर 2:30 बजे घर पहुंचे थे। इसके बाद उसने घर अंदर से बंद कर लिया था। करीब 4:30 बजे एक महिला अपने बच्चे को लेने के लिए सुभाष के घर पहुंची तो पता चला कि अंदर बच्चे बंद हैं। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
वहीं, पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर डेरा डाला। जिसके बाद आरोपी और पुलिस के बीच काफी देर मुठभेड़ हुई। करीब 11 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत सिरफिरे की मौत के साथ हुआ। जबकि सभी 23 बच्चे जिसे उनसे बंधक बनाया था, पुलिस ने उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद इन सभी को मेडिकल कराकर घर भेज दिया गया हैं।
वही, बच्चों के सुरक्षित बचाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खुशी जाहिर की हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने इस ऑरेशन को सफल बनाने वाली पुलिस टीम को 10 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की हैं।
बता दे कि आरोपी सुभाष बाथम ने डीएम को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना का घर न मिलने और शौचालय न बनने पर नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही सिरफिरे ने इस पत्र में ग्राम प्रधान समेत सचिव व डीएम को इसके लिए दोषी बताया था। जानकारी के अनुसार सिरफिरे ने अपनी मांग से जुड़ा पत्र घर के बाहर फेंका था, जिसे जिलाधिकारी को दे दिया गया था।