सभी खबरें
मुझे और राहुल को दादी ने यह पहला श्लोक सिखाया था :प्रियंका गाँधी

मुझे और राहुल को दादी ने यह पहला श्लोक सिखाया था :प्रियंका गाँधी
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर उनकी पोती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने “ॐ असतो मा सद्गमय ,तमसो माँ ज्योतिगर्मय ,मृत्योमा अमृतं गमय “अपनी दादी को याद करते हुए ट्वीट किया |
वही प्रियंका ने लिखा , ” यह वह पहला श्लोक हैं जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई (राहुल गाँधी ) और मुझे सिखाया। ……. आज इसकी आख़िरी पंक्ति दिल में गूंज रही हैं | “
यह वह पहला श्लोक है जिसे हमारी दादी ने मेरे भाई और मुझे सिखाया। अक्सर हमें देख कर इसकी पहली पंक्ति बोलती थीं और हम इसे पूरा करते थे।
आज इसकी आख़िरी पंक्ति दिल में गूंज रही है।#IndiraGandhi pic.twitter.com/VboHOkYSxK
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2019