सभी खबरें
मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे मैक्सवेल ने लिया क्रिकेट से ब्रेक

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए अवकाश लिया है. वे काफी समय से मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का सामना कर रहे है. इसकी जानकारी टीम के मनोचिकित्सक ने दी है.मैक्सवेल ने टीम के सहायक स्टाफ से इस बात का ज़िक्र किया था. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस विषय पर मैक्सवेल को अपना समर्थन देने की बात कही है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला था जिसमें मैक्सवेल ने 64 रन बनाये थे. और मेहमान टीम के सामने एक विशाल लक्ष्य को खड़ा करने में अपनी भूमिका निभाई थी.