घायल शादाब फ़ारुक़ के इलाज का खर्च उठाएगी जामिया यूनिवर्सिटी

घायल शादाब फ़ारुक़ के इलाज का खर्च उठाएगी जामिया यूनिवर्सिटी
घायल हुए छात्र शादाब का खर्च उठाऩे का ऐलान जामिया की कुलपति ने किया है जी हां, जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख़्तर ने घोषणा की है कि विश्वविद्यालय, जामिया नगर में गुरुवार को गोलीबारी की घटना में ज़ख्मी हुए छात्र शादाब फ़ारुक़ के इलाज का खर्च उठाएगा.
क्या है कुलपति नजमा अख़्तर ने
उन्होंने कहा, “जामिया मिल्लिया इस्लामिया घायल छात्र के इलाज का भुगतान करेगा और उसके लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी करेगा.” कुलपति ने अपने बयान में कहा कि पुलिस देखती रही, व्यक्ति ने पिस्तौल लहराई और ''हमारे छात्र को गोली मार दी.''अब तो दिल्ली पुलिस से भरोसा उठ सा गया है आखिर क्या वजह है कि पुलिस इंसानियत भूल गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस में उनका यक़ीन हिल गया है.
कैसे हुआ शादाब घायल
गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाक़े में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ एक मार्च निकाला गया था। पुलिस के मुताबिक जामिया के छात्र-छात्राओं को मार्च निकालने की इजाज़त नही दी गई थी और उसी दौरान एक शख़्स ने फ़ायरिंग की. जिसमें शादाब फारुख़ के बाएं हाथ में गोली लग गई थी. पुलिस ने फ़ायरिंग करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद पूरे देश में दिल्ली पुलिस की लचरता पर ढेरों सवाल किए जा रहे है साथ कई लोग दिल्ली पुलिस पर आरोप भी लगा रहे है।