सभी खबरें

कोटा में 103 बच्चों की मौत पर बोले CM गहलोत, शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

कोटा। राजस्थान के कोटा अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या का आंकड़ा 103 पर पहुँच गया है. इस पर सफाई देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जे.के. लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है. हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे. मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राजस्थान में सर्वप्रथम बच्चों के ICU की स्थापना हमारी सरकार ने 2003 में की थी. कोटा में भी बच्चों के ICU की स्थापना हमने 2011 में की थी.

साथ ही उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए भारत सरकार के विशेषज्ञ दल का भी स्वागत है. हम उनसे विचार विमर्श और सहयोग से प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं में इम्प्रूवमेंट के लिये तैयार हैं. निरोगी राजस्थान हमारी प्राथमिकता है. मीडिया किसी भी दबाव में आये बिना तथ्य प्रस्तुत करे, स्वागत है. वैसे आपको बता दें की CM गहलोत भले ही कह रहें हों की इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए पर अब इस पर राजनीति शुरू हो चुकी है. मायावती ने भी इस मामलें में कांग्रेस की प्रियंका गांधी को खरी-खरी सुना दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button