MP:- विधानसभा ने जारी किया अधिसूचना, 27 सीटों के साथ ब्यावरा की रिक्त सीट पर हो सकते हैं उपचुनाव
MP:- विधानसभा ने जारी किया अधिसूचना, 27 सीटों के साथ ब्यावरा की रिक्त सीट पर हो सकते हैं उपचुनाव
कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के मरने के बाद राजगढ़ के ब्यावरा विधानसभा की सीट रिक्त हो चुकी है. इसके बाद अब यह माना जा रहा है कि 27 प्रस्तावित उपचुनाव की जगह अब 28 सीटों पर चुनाव होंगे. विधानसभा ने इसकी सूचना जारी कर मुख्य पदाधिकारी को भेज दी है जिसके बाद इसे केंद्र निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.
यह बात भी कही जा रही है कि 27 सितंबर तक चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग कर सकता है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी दिन मध्य प्रदेश के उपचुनाव को लेकर भी बड़ा घोषणा किया जा सकता है. विधानसभा चुनाव की स्थिति जांचने के लिए चुनाव आयोग का एक दल बिहार पहुंचा.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है भाजपा और कांग्रेस ने वोट बटोरने के लिए अपनी अपनी कमर कस ली है राजनीतिक कार्यक्रम लगातार चालू है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी किए हैं.
देखना यह होगा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश की 28 सीट पर किसका कब्जा होता है….