सभी खबरें

आंध्र प्रदेश : पर्यटकों से भरी डूबी नांव, 7 लोगों की मौत, 40 लापता 

 गोदावरी नदी में नांव पलटने से 7 लोगों की हुई मौत 

 

  • 40 लोगों की तलाश अब भी जारी 
  • बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीम 
  • नांव पर 63 पर्यटक और 8 क्रू मेंबर सवार थे

आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है | जिसके मुताबिक, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार के दिन गोदावरी नदी में एक नांव के पलटने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है | मिली जानकारी के मुताबिक, 12 के शवों प्राप्त हुए हैं | दरअसल, देविपाटनम इलाके में कविचूर के पास एक पर्यटकों से भरी नांव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है | नांव गोपीपोकम्मा से पेपीकोंडालु की तरफ जा रही थी |

बताया जा रहा है कि नांव पर 63 पर्यटक और 8 क्रू मेंबर सवार हुए थे | इसके तहत, पुलिस के अनुसार, 7 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है | वहीं, 24 लोगों को बचा लिया गया है | फ़िलहाल, 40 लोगों की तलाश की जा रही है | इसके तहत, एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुईं हैं | खबरों के मुताबिक, नांव में सवार कई लोगों ने लाइफ जैकेट नहीं पहना हुआ था | 

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताते हुए कहा है कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं | हादसे के स्थान पर बचाव अभियान जारी है |  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button