सभी खबरें

एशेज सीरीज के पांचवें मैच में स्टीव स्मिथ ने सुनील गावस्कर की बराबरी

एशेज सीरीज : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान पर पांचवे व आखिरी टेस्ट मैच खेले गए।  जिसमे इंग्लैंड ने चौथे दिन में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से मात दी और इस जीत से एशेज सीरीज को 2 – 2 से ड्रा कराने में सफल रही। लेकिन सीरीज ड्रा होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम का एशेज की ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार है। इस सीरीज में दोनों टीमों को टेस्ट चैम्पियन में 56 – 56 अंक मिला।  

स्टीव स्मिथ ने की सुनील गावस्कर की बराबरी

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सीरीज के दौरान 110.57 की जबर्दस्त औसत से कुल  774 रन बनाए ।  इस सीरीज में उन्होंने क्रमश: 144, 142, 92, 211, 92, 80 और 23 रनों की पारी खेला। स्मिथ के ये 774 रन 1994 के बाद किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक किसी के बल्ले से रन आया है। इससे 25 साल पहले ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 798 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने भी 1971 में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान 774 रन बनाए थे । इन दोनों में फर्क इतना है कि तब सुनील गावस्कर ने अपनी डेब्यू सीरीज में विंडीज के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 774 रन बनाए थे। ये दोनों ने अपने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक – एक मैच नहीं खेला है। इस दोनों को चोटिल होने की वजह से एक मैच नहीं खेल पाए।    .

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button