सभी खबरें

शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन,किसे मिल सकता है क्या विभाग ,जानिये

भोपाल /भारती चनपुरिया – : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद  मंगलवार को मंत्रियों के बीच विभागों का अब आवंटन होने जा रहा है।अब इस बात की पूरी संभावना है कि कैबिनेट के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  (Chief Minister Shivraj S ingh )अब सभी विभागों के आवंटन की सूची मंत्रियों को सौंप दें। मुख्यमंत्री अब रात को भोपाल वापस लौटेंगे।

दिल्ली(Delhi) में 2 दिन के मंथन के बाद  यह तय हो गया है कि अब किस मंत्री को क्या विभाग दिया जाएगा। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में वर्तमान में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह विजय शाह ,अरविंद भदौरिया और मोहन यादव को महत्वपूर्ण विभाग दिए जा सकते हैं। अब बतया ये जा रहा है कि इसमें से नरोत्तम के पास गृह मंत्रालय रहने के साथ स्वास्थ्य को छोड़ कर कोई अन्य विभाग दिया जा सकता है। इसी के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह को वाणिज्य कर विभाग दिए जाने की चर्चा जोरों पर है। पिछले कई सालों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले गोपाल भार्गव एक बार फिर से इसी विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। सिंधिया समर्थक मंत्रियों में गोविंद राजपूत के पास अभी 2 विभागों में से 1 विभाग कम किया जा सकता है, और इमरती देवी को एक बार फिर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ साथ प्रभु राम चौधरी को स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।अब उम्मीद ये भी है कि लोक निर्माण ,पीएचई और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कुछ विभाग सिंधिया समर्थकों के पास रहेंगे तो कुछ भाजपा के पुराने विधायक जो मंत्री बने हैं उनके पास रह सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button