अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर सारागढ़ी जंग के शहीदों को किया याद
सारागढ़ी दिवस के मौके पर जांबाज सिख सिपाहियों का बलिदान हमेशा ही इतिहास के पन्नों में याद रहेगा | इस खास दिन के मौके पर सारागढ़ी के जंग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है |
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकांउट पर सारागढ़ी दिवस पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 36 सिख रेजीमेंट के बहादुरों को मेरी श्रद्धांजलि, 10000 के खिलाफ केवल 21 लोग जिनका बलिदान इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों में हमेशा अंकित रहेगा | हर साल 12 सितंबर के दिन भारतीय सेना के सिख रेजीमेंट की चौथी बटालियन इस जंग को याद करती है, जिसे सारागढ़ी दिवस के नाम से भी जाना जाता है |
इसके अलावा, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी सारागढ़ी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह लिखा है कि 1897… 10000 के खिलाफ केवल 21 सिख… यह एक निश्चित मौत थी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक ऐसा फैसला, जिसमें दुश्मनों को पीठ ना दिखाकर उनसे साढ़े 6 घंटे तक लड़ना एक बहुत बड़े फैसले को दिखता है | बोले सो लिहाल…सत श्री अकाल….|