सभी खबरें
पीने वालों सुनो, इस जगह से अब केवल 1 बोतल शराब खरीद पाओगे

नई दिल्ली। शुल्क मुक्त दुकानों पर खरीददारी करने के नियमों में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर शुल्क मुक्त दुकानों से लोग केवल एक बोतल शराब ही खरीद सकेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सुझाव दिया गया है कि गैर आवश्यक सामानों के आयात को कम किया जाए.
बता दें हालिया नियमों के मुताबिक विदेशी यात्री एयरपोर्ट पर मौजूद इन शुल्क मुक्त दुकानों से 2 लीटर शराब और 1 कार्टन सिगरेट खरीद सकते हैं. सरकार का कहना है कि गैर जरूरी सामानों के आयात से व्यापार घाटे में बढ़ोतरी होती है. इसलिए यह कदम उठाया जा सकता है.
फिलहाल विदेशी यात्री बिना आयात शुल्क दिए इन दुकानों से करीब 50 हजार रुपये का सामान खरीद सकते हैं.