सभी खबरें

कमलनाथ के बाद राजा से की भाजपा नेता ने मुलाकात, टिकट न मिलने पर जताई नाराज़गी, कहा सभी विकल्प खुले…. 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले सियासी बवाल मचा हुआ हैं। भाजपा (BJP) के अंदर असंतोष पैदा हो रहा हैं। दरअसल, मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद से ही भाजपा नेताओं (BJP Leader) को तवज्जों ना मिलने पर वो अपनी ही पार्टी में उपेक्षा और अपमान महसूस कर रहे हैं। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि कोई बगावत कर रहा है तो कोई इस्तीफे की पेशकश। 

ताज़ा मामला भोपाल (Bhopal) से सामने आया है, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के करीबी एवं साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह (Jay Singh Kushwah) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) से मुलाकात की थी। 

जबकि, दूसरे ही दिन यानी शुक्रवार को जय सिंह कुशवाह (Jay Singh Kushwah) ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुले रहते हैं।

इस से पहले जब उन्होंने कमलनाथ (Kamalnath) से मुलाकात की थी तब उन्होंने कहा था कि मेरी आधा घंटे बातचीत हुई है लेकिन क्या बात हुई नहीं बता सकता, समय आने पर बताऊंगा। 

हालांकि अभी उन्होंने ये नहीं कहा कि वे भाजपा (BJP) छोड़ रहे हैं और कांग्रेस (Congress) जॉइन कर रहे हैं लेकिन उनका ये कहना कि सभी विकल्प खुले हैं इसी तरफ इशारा करता हैं। 

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी जय सिंह कुशवाह अब अपने राजनैतिक भविष्य (Career) को लेकर चिंतित हैं। 40 साल भाजपा को देने वाले जय सिंह कुशवाह ने कई बार पार्टी से विधानसभा का टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने उनपर भरोसा नहीं जताया। जिसके बाद अब वे कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।

गौरतलब है कि कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से जय सिंह कुशवाह की इस मुलाकात के बाद प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं। कहा जा रहा है की वो अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button