आखिर बोलते-बोलते क्यों रो पड़ी अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ?

आखिर बोलते-बोलते क्यों रो पड़ी अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ?
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 के समापन के दिन एक सेशन के दौरान बोलते-बोलते रो पड़ी साथ ही उन्होनें एक तरह की इमरजेंसी का ज़िक्र करते हुए दीया ने चिंता ज़ाहिर की और कहां कि लोगों को बेहद जागरुक होने की ज़रुरत है।
क्या कहा दीया मिर्ज़ा ने
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 के समापन के सेशन 'क्लाइमेट इमरजेंसी' के दौरान दीया बोलते वक्त रो पड़ीं. दीया को इमोशनल होते हुए देख जब उन्हें टिश्यू पेपर दिया गया तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया. उन्होंने रोते हुए जवाब दिया, ''शुक्रिया, मुझे पेपर की जरूरत नहीं हैं.' अभिनेत्री दीया मिर्जा नेचर और क्लाइमेट को लेकर काफी सजग हैं और क्लाइमेट से बदलते प्रभाव के प्रति प्राय: चिंता जाहिर करती रहती हैं. हाल के ही दिनों में दीया मिर्जा को मुंबई के माहिम बीच पर प्लास्टिक और कचरों की सफाई करते हुए देखा गया था. रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई के माहिम बीच पर फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर के सफाई अभियान को अपना समर्थन देने के लिए दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, करण वाही और मनीष पॉल जैसे सितारे एकजुट हुए. इंटरनेट पर अभी इसकी कई तस्वीरें छाई हुई हैं जिनमें इन सितारों को बीच पर से कचरा उठाते हुए देखा जा सकता है.
“I don’t need paper.” Bollywood star @deespeak gets teary eyed talking about the climate crisis in India.
Author @shubhangisapien, of #LatitudesOfLonging, Renata Dessallien, @Wangchuk66, Apoorva Oza, @namitawaikar, @samirsaran. #HCIatZeeJLF @JaipurLitFest #ZEEJaipurLitFest2020 pic.twitter.com/fsWqeJ1Xp6
— HarperCollins India (@HarperCollinsIN) January 27, 2020