सभी खबरें
प्रदेश सरकार अब श्रीलंका में बनवाएगी सीता माता का भव्य मंदिर, सीएम कमलनाथ ने दिए ये निर्देश

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब श्रीलंका में भव्य सीता मंदिर बनवाने जा रहीं हैं। ये मंदिर ठीक उस जगह पर बनेगा, जहां कहा जाता है कि सीता माता को वहां रखा गया था। श्रीलंका में भव्य सीता मंदिर बनवाने के लिए सीएम कमलनाथ ने अफसरों को समिति बनाकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम कमलनाथ ने ये निर्देश भोपाल में हुई एक बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अफसरों को समिति बनाकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा प्रदेश सरकार श्रीलंका में उस जगह सीता मंदिर बनवाएगी, जहां उन्हें रखा गया था। सीएम ने कहा जल्द ही योजना बनाकर मंदिर का डिजाइन तय किया जाए। उसके मुताबिक फिर उसका बजट तय किया जाएगा।
बता दे कि मंदिर निर्माण के लिए मध्यप्रदेश और श्रीलंका के अधिकारियों की एक समिति भी बनाई जाएगी।