सभी खबरें

दुष्कर्म मामले में प्रदेश के 1235 पुलिसकर्मीयों पर कार्रवाई

दुष्कर्म मामले में प्रदेश के 1235 पुलिसकर्मीयों पर कार्रवाई

जबलपुर/  दुष्कर्म के बढ़ते मामलों और इनमें ढील देने की वजह से अब प्रदेश हाईकोर्ट ने फटकार लगा दी थी जिसके तहत दुष्कर्म के मामलों में डीएनए टेस्ट नहीं कराने पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने दोषी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट बुधवार को पेश की। इसमें बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई 2018 और 31 मार्च 2019 कुल 4359 दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज हुए। इनमें से 763 मामलों में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश करने से पहले डीएनए टेस्ट रिपोर्ट नहीं मंगाई। इन मामलों में 1235 दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। सरकार ने जो सूची पेश की थी उसमें केवल एक अधिकारी के हस्ताक्षर थे। हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि कार्रवाई की सूचना का सोर्स क्या है। अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।

क्या था हाईकोर्ट का आदेश
हाईकोर्ट ने 4 मई 2016 में पुलिस महकमे को दुष्कर्म के प्रकरण में डीएनए टेस्ट के संबंध में गाइडलाइन बनाने और इसके अनुपालन के लिए मेकानिज्म तैयार करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि दुष्कर्म के मामलों में जांच के दौरान पुलिस के पास डीएनए टेस्ट एक सबसे मजबूत हथियार है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button