जीतू पटवारी ने किया अतिथि विद्वानों से अपील ,सारे वादे होंगे पूरे
भोपाल : भोपाल के यादगारे मैदान शाहजनी पार्क में 73 दिनों से चल रहे अतिथि विद्वान के धरना प्रदर्शन पर अब उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। जहां जीतू पटवारी ने आंदोलनकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपना आंदोलन खत्म करें जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा कर लिया जाएगा।
जीतू पटवारी ने कहा कि 30 सालों से लगातार पूरे देश में उच्च शिक्षा के मापदंड बढ़ते जा रहे हैं ,अच्छे होते जा रहे और मध्यप्रदेश पीछे जा रहा है। मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व की शिवराज सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पीएसी का कोई एग्जाम नहीं लिया इसी का नतीजा रहा की जो लोग क्वालीफाई थे उन्हें पीछे के रास्ते से या सरकार द्वारा बताए गए रास्ते से उन्हें अतिथि के रूप में काम करना पड़ा ।यह पिछले सरकार का फेलियर और पाप है। सभी को राजनैतिक रोटियां सकने वालों से बचना चाहिए। जबतक मैं उच्च शिक्षा पद पर काबिज हूँ ,तबतक आपके हितो की रक्षा करता रहूँगा।