सभी खबरें

सिहोरा : पहले आदिवासी महिला का फसल बर्बाद किया, फिर कोर्ट के आदेश के खिलाफ़ उसी पर बनवाने लगा वेयरहाउस

सिहोरा

  • स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य जारी
  • खितौला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज

खितौला वार्ड क्रमांक 9 की निवासी एक आदिवासी महिला ने खेत वाला पुलिस थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेती की भूमि पर गेहूं की फसल को नष्ट कर एक निजी व्यक्ति अपना वेयरहाउस बना रहा है। संबंधित भूमि पर न्यायालय तहसीलदार सिहोरा द्वारा 9 मार्च को यथास्थिति बनाए रखने को स्थगन आदेश जारी किया गया था।

   

पीड़ित बबीता गोटिया ने अपनी  शिकायत में बताया कि ग्राम पहरेवा पटवारी हल्का नंबर 05 राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला तहसील सिहोरा में स्थित भूमि खसरा नंबर 94 रकवा 0.5630 हेक्टेयर कृषि भूमि उसके नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि के 100 वर्ग फीट भूमि पर ग्राम जुनवानी कला निवासी अरुण पटेल ने अवैध कब्जा कर भूमि पर बोरी गेहूं की फसल नष्ट कर व्यारा उसका निर्माण कार्य करवा रहा है। मामला न्यायालय तहसीलदार समक्ष प्रस्तुत करने पर न्यायालय में स्थगन आदेश जारी किया था बावजूद इसके संबंधित लॉक डाउन के मौके का फायदा उठाते हुए निर्माण कार्य जारी रखें है।

सीहोरा से संवाददाता अमन की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button