सभी खबरें
सतना के बी टी आई मैदान में विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन

- बी टी आई मैदान सतना में विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन
- सतना खबर कल दिनांक 19 जनवरी 2020 को सुबह 9 बजे
-
मैहर से संवाददाता सैफी खान की रिपोर्ट
स्थान बी टी आई मैदान सतना में अथक प्रयास से सी एस आर मद से कोल इंडिया लिमिटेड और ऑयल एवं नेचुरल गैस कारपोरेशन के सहयोग से विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकल एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण एवं परीक्षण शिविर एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा जिसके लिए आवश्यक पेपर . आधार कार्डए विकलांग प्रमाण पत्रए फुल साइज फोटो एवं समग्र आईडी ,गरीबी रेखा का राशन कार्ड की फोटो कॉपी साथ में अवश्य रुप से लाना होगा।