शिवराज ने निकलवाया शपथ ग्रहण के लिए मुहूर्त, जानिए किस समय लेंगे शपथ
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
इससे पहले खबर ये थी कि शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7:00 बजे तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं लेकिन इसके बाद बड़ी खबर यह आई है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने हेतु शिवराज सिंह चौहान ने शुभ मुहूर्त निकलवाया है। शिवराज 9:00 से 9:30 के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ले सकते हैं.
एक तरफ कांग्रेस लगातार भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ सिंधिया समर्थक 22 बागी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अल्पमत में हो गई, जिसके बाद 20 मार्च को कमलनाथ ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा.
दूसरी तरफ कांग्रेस ने ऑफिशियल ट्वीट के माध्यम से यह भी कहा है कि आने वाले 15 अगस्त को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद ग्रहण कर ध्वजारोहण करेंगे.
मध्य प्रदेश की सियासत लगातार गरमाई हुई थी जिसके बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पद की कुर्सी शिवराज सिंह चौहान के हाथ लग ही गई. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश की सियासत में और क्या क्या होने वाला है.