सभी खबरें

ख़ज़ाना भरने की जुगत में क्या नशे को बढ़ावा दे रही हैं सरकार ?

ख़ज़ाना भरने की जुगत में क्या नशे को बढ़ावा दे रही हैं सरकार ?

प्रदेश में ढेर सारी नई दुकाने खुलने जा रही है और वो भी बहुत मामूली फीस देकर आप शराब की उपदुकानें आसानी से खोल सकते है। बता दें कि आबकारी विभाग ने मामूली लाइसेंस फीस देकर शराब की उप दुकानें खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही उप दुकान के लिए फीस के तीन स्लैब बनाए गए हैं, जिसमें 15, 10 और 5% राशि देने के बाद कारोबारी उप दुकान खोल सकेगा। शहर में मौजूदा दुकान संचालक 5 किमी पर और ग्रामीण क्षेत्र में 10 किमी पर एक उप दुकान खोल सकेंगे। इससे करीब 2000 से 2500 नई शराब दुकानें खुलने की संभावना है।

क्या कहा गया अधिसूचना में

कैबिनेट से इसकी मंजूरी पूर्व में ही हो चुकी है। इस मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी ने साफ कर दिया है कि नर्मदा नदी के पास और धार्मिक स्थल पर उप दुकानों को नहीं खोला जा सकेगा। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि यदि उप दुकान के लिए दो दुकानों के बीच स्पर्धा होती है तो दोनों शराब दुकानें बीच की सड़क की एक तिहाई दूरी पर अपनी-अपनी उप दुकानों को खोल सकेंगे। ऐसे में दो दुकानों के बीच उप दुकान की संख्या बढ़ जाएगी। इसके अलावा उप दुकान के लिए यह शर्त भी रखी गई है कि मंजूरी वहीं दी जाएगी, जहां शराब की अवैध तस्करी की रिपोर्ट है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button