सभी खबरें

ब्रेकिंग न्यूज़ :MCU विश्वविद्यालय में अब छात्रों का निष्कासन समाप्त

ब्रेकिंग न्यूज़ :MCU विश्वविद्यालय में अब छात्रों का निष्कासन समाप्त

 

  • माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 23 छात्रों  को विरोध प्रदर्शन के खिलाफ निलंबित किया गया था |
  • आपको बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने इस मामले को उपराष्ट्रपति के सामने भी रखा था और इस मामले की गूंज राजनीतिक गलियारों और विधानसभा के दौरान भी हुई तरह-तरह के ट्वीट करते हुए राजनीतिक पार्टियों के नेता छात्रों को लेकर  अलग-अलग प्रतिक्रिया दी
  • आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के अनुबंध प्रोफेसर मंडल की  कुछ जातिवाद  टिप्पणी और उनकी सोच जो छात्रों को जाति में भेद कराने के लिए प्रेरित करती थी इन सब के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया था और जिसको लेकर कुलपति और प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी थी
  • बरहाल अब ताजा जानकारी है आ रही है विश्वविद्यालय का आरोप था कि छात्रों ने संस्थान में तोड़फोड़ भी की है इस पर 3 छात्रों को निष्कासित करते हुए उन पर (FIR) करा दी थी|
  • जहां उन्हें परीक्षा देने और विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया था लेकिन अब इस मामले में प्रदर्शन होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा यदि छात्र माफी मांगते हैं तो उनका निष्कासन वापस ले लिया जाएगा
  • मामले में शुरू से लेकर हो रही थी राजनीति इस मामले में राजनीति अब अपनी चरम पर आ गई है बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर डाला था कि छात्रों पर की गई कार्रवाई को तानाशाही रवैया बताया था उन्होंने इस मामले में विधानसभा में भी सरकार को घेरा था
  • जब सरकार ने विधानसभा में कहा था कि छात्रों को पूरा सरंक्षण दिया जाएगा साथ ही इसी मामले में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा नयन आईडी से भी मुलाकात की थी साथ ही साथ छात्रों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया था  वाक्य नायडू पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विजिटर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button