सभी खबरें
MP : कमलनाथ सरकार में एक ओर स्वामी को मिला केबिनेट मंत्री का दर्जा, पढ़े यहां
भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने स्वामी सुबुद्धानंद, अध्यक्ष, मठ-मंदिर सलाहकार समिति को केबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया हैं। इस सम्बंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को आदेश जारी दिए हैं।
बता दे कि यह वहीं स्वामी जी है जो कि संत समागम सम्मेलन में मंच का प्रतिनिधत्व भी किए थे। खास बात यह भी है कि स्वामी सुबुद्धानंद दिग्गी राजा और मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीब भी हैं।