बड़ा खुलासा: अजित पवार ने बीजेपी संग सरकार बनाने को लेकर शरद पवार से की थी बात, फडणवीस ने किया दावा

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में भले ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बना ली हो, लेकिन लोगों के मन में आज भी यहीं सवाल उठता है की बीजेपी ने रातों रात ऐसा क्या किया जो एनसीपी संग राज्य में सरकार बना ली। महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के गठबंधन टूटने के बाद कई उतार चढ़ाव देखने को मिले।
बता दे कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर को अचानक मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। इन दोनों के शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ आ गया था। इसके बाद तीनों पार्टियां सुप्रीम कोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के आदेश दिए।
इसी दौरान दोनों नेताओं ने अपने अपने पद से इस्तीफा दिया। इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार का गठन किया। तब सवाल उठा था कि जब बहुमत नहीं था तो फिर देवेंद्र फडणवीस ने अचानक सीएम पद की शपथ क्यों ले ली थी?
अब देवेंद्र फडणवीस ने इस बात को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं।
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा करते हुए कहा कि अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि एनसीपी कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती है। तीन दलों (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी) का गठबंधन (सरकार) नहीं चल सकता। हम (एनसीपी) स्थिर सरकार के लिए बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं।
इस दौरान अजित पवार ने मुझे एनसीपी के सभी 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था। उन्होंने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई जिन्होंने मुझसे कहा कि वे बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं।
इतना ही नहीं फडणवीस ने आगे बताया की, अजित पवार ने मुझसे यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में (एनसीपी प्रमुख) शरद पवार से भी चर्चा की हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बात को माना कि यह कदम उल्टा पड़ा और कहा कि आने वाले दिनों में इस बारे में और बातें सामने आएंगी।