पुताई करते समय युवक को लगा करंट, मौके पर हुई मौत
- ठिकरी रोड स्थित एक निजी मकान में हुआ हादसा
- बडवानी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड दिया
बड़वानी / हेमंत नागझीरिया :- नगर के ठिकरी रोड स्थित एक निजी मकान में पुताई के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान छोटा बसाहट निवासी के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक बडदा बसाहट निवासी 25 वर्षीय हुकुम, पिता मांगिलाल, ठिकरी रोड स्थित निजी मकान में पुताई कर रहा था. इस दौरान अलमारी को रंगते समय उसका हाथ पास से जा रही बिजली लाइन के संम्पर्क में आ गया. इस लाइन पर प्लास्टिक के पाइप भी चढ़े थे, जो कुछ जगह से टूटे हुए थे. पुताई के दौरान इन तारों की चपेट में आने से हुकुम नीचे गिर गया. उसके सिर व दाहिने हाथ में चोट आ गई. हुकुम के साथ काम कर रहा रितेश धनगर उसे मकान मालिक की कार से अस्पताल ले गया. जहां हालात का जायज़ा लेते हुए डॉक्टर रितेश काग ने अंजड सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर तत्काल बडवानी जिला अस्पताल रैफर कर दिया. जहाँ पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड दिया.