सभी खबरें
बडवानी में कल करणी सेना द्वारा आयोजित होगा दशहरा मिलन समारोह
बडवानी जिले के अंजड में श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना द्वारा दशहरा मिलन समारोह और सांस्कृतिक समारोह कल रविवार सायं 4 बजे अंजड के राजपुत धर्मशाला में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी व हिंदूवादी राष्ट्रीय कवि भी शिरक़त करेंगे। यह जानकारी करणी सेना के कार्यक्रम प्रभारी करणी सेना नगर अध्यक्ष निक्की ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि श्री करणी सैनिकों जिला संगठन व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला ईकाई जिला संगठन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है जिसमे जिले के सैकड़ो करणी सैनिक एकत्रित होकर दशहरा मिलन समारोह व सांस्कृतिक समारोह में भाग लेंगे।