बडवानी जिले के अंजड में श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना द्वारा दशहरा मिलन समारोह और सांस्कृतिक समारोह कल रविवार सायं 4 बजे अंजड के राजपुत धर्मशाला में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी व हिंदूवादी राष्ट्रीय कवि भी शिरक़त करेंगे। यह जानकारी करणी सेना के कार्यक्रम प्रभारी करणी सेना नगर अध्यक्ष निक्की ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि श्री करणी सैनिकों जिला संगठन व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला ईकाई जिला संगठन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है जिसमे जिले के सैकड़ो करणी सैनिक एकत्रित होकर दशहरा मिलन समारोह व सांस्कृतिक समारोह में भाग लेंगे।