सभी खबरें

झाबुआ उपचुनाव में प्रचार थमा,किसी नेता ने तली जलेबी, तो कहीं ढोल-मंजीरों के साथ भजन पढ़े पूरी रिपोर्ट

 
विशेष आदिवासी सीट, झाबुआ उपचुनाव का प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया ,किसी नेता ने तली जलेबी तो कहीं ढोल,मंजीरों के साथ भजन  

झाबुआ उपचुनाव: प्रदेश की आदिवासी सीट जो कि अभी तक सबसे अहम सीट बताई जा रही क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे कि मध्यप्रदेश में काया- पलट या सरकार को गिराने की गुंजाईश वाला रास्ता यही सीट है , फ़िलहाल आज उपचुनाव प्रचार का आख़िरी दिन था ,क्योंकि शाम 5 बजे सब खत्म हो चूका हैं,

   प्रदेश के दिग्गजों ने यहाँ अपने अपने तरीकों से आदिवासियों की वोट लेने के लिए नजऱ आए  , किसी ने ढोल बजा दिया तो किसी ने जलेबी तक तल डाली
झाबुआ उपचुनाव के आखिरी दिन चुनाव प्रचार करने पहुंचे खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बाजार में एक मिठाई की दुकान पर पहुंचकर खुद जलेबी बनाई और लोगों को अपने हाथों से खिलाई. मंत्री को जलेबी बनाते देख बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए. उन्होंने भी मंत्रीजी की सियासी जलेबी का स्वाद लिया

प्रचार का दौर समाप्त हुआ जहां पर की दोनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा व कांग्रेस ने अपने दमखम दिखाएं भाजपा की तरफ से जहां शिवराज सिंह चौहान ने एकाएक कई सारी रैलियां करी तो वर्तमान सरकार कांग्रेस पार्टी की तरफ से जीतू पटवारी मुख्यमंत्री कमलनाथ कांतिलाल भूरिया प्रत्याशी और आदि नेता इस पूरे चुनाव में अपने दमखम के साथ लगे रहे चुनाव प्रचार आज थम चुका है अब सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन हो सकेगी वह भी शांतिपूर्वक जिसमें की लाउडस्पीकर और चुनावी रैलियां वर्जित रहेंगी हम आपको बता दें कि झाबुआ मध्य प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य सीट है जिसको लेकर कि 21 तारीख को वोटिंग होना है और परिणाम 24 तारीख को आएगा वर्तमान में अगर विधानसभा सीटों के मार्जिन से दोनों ही पार्टी की तुलना करें तो वर्तमान में जहां कांग्रेस के पास 114 सीटें हैं तो वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा के पास 109 सीटें हैं यदि भाजपा यह सीट जीती है तो भाजपा की 110 सीटें हो जाएंगी और कांग्रेसियों सीट जीती है तो कांग्रेस की 115 सीट हो जाएगी इस वजह से भी यह विधानसभा काफी अहम मानी जा रही है हम आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से जहां उसके कद्दावर व अनुभवी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया है तो वहीं भाजपा ने इस बार नए उम्मीदवार के तौर पर या यूं कहें कि नए फार्मूले के तौर पर भानु भुरिया को इस अनुभवी नेता के सामने मैदान में उतारा है जदेखना बड़ता अपना रुझान किस पार्टी की ओर करता है और किस पार्टी को मुंह की खानी पड़ती है 12 साल चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है और 21 तारीख को वोट पड़ेंगे और जब 24 को नतीजे आएंगे तभी पता चलेगा कि किसकी बातें जनता के समझ में आई और किसे और ज्यादा होमवर्क करने की जरूरत है।

मंत्री जीतू पटवारी ने लोगों को खिलाई जलेबी या मजाक ही मजाक में लोगों द्वारा बोला गया कि मिठास 24 तारीख को देखने को मिलेगी।।।
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंत्री जीतू पटवारी का भी एक अलग रूप दिखाई देने को मिला वह कभी जलेबी चलते तो कभी समोसे तलते यह जीतू पटवारी साहब है मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री परंतु आज इनकी जलेबी की मिठास तो इनके समोसे की नमकीन लोगों ने चक्की हालांकि लोग इनके कार्य और इनकी बात से कितना प्रभावित हुए इसका जवाब तो 24 तारीख को ही मिलेगा।

इसके साथ ही साथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज झाबुआ में जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर उन्नति के लिए कोई रुकावट के लिए जिम्मेदार है तो वह पूर्व की भाजपा सरकार है इस प्रकार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और उन्होंने अपनी सरकार को बढ़िया तो पूर्व की भाजपा सरकार को खराब बताने का प्रयास किया।

इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा(PC SHARMA) ने बताया कि झाबुआ में यदि उनकी पार्टी जीती है तो अगली बैठक झाबुआ में की जाएगी और सरकार की कैबिनेट बैठक जब झाबुआ में होगी तो इसको एक नया विस्तृत रूप दिया जाएगा नए विस्तृत रूप में झाबुआ को भी कई तरह के लाभ मिलेंगे कई तरह के उद्योग प्रदेश में जो magnificent MPएमपी के जरिए लगने वाले हैं उससे झाबुआ का भी भला होगा इस दौरान मंत्री झाबुआ के लोगों को सरकार के पक्ष में अथवा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोटिंग के मद्देनजर होने वाले रुझान को बताने के लिए नजर आए  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button