MP Politics :- कांग्रेस ने फिर किया ट्वीट:- बेंगलुरु रिटर्न मंत्री ने जब फेसबुक पर पोस्ट डालें तो पढ़िए जनता ने क्या कहा… !
Bhopal Desk:Garima Srivastav
मध्यप्रदेश में महामारी के इस दौर में भी राजनीति चरम पर है. लगातार कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं.
एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है, तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजनीति का भी वही हाल है.
हाल ही में शिवराज ने मंत्रिमंडल का विस्तार और सिंधिया खेमे यानी जयचंदों में से सिर्फ दो को शिवराज मंत्रिमंडल में अभी जगह मिल पाई है.
कांग्रेस लगातार सिंधिया खेमे के 22 विधायक जो भाजपा में शामिल हुए हैं उन पर तंज कस रहा है.
आज कांग्रेस ने अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि.
बेंगलुरु रिटर्न मंत्री ने जब फेसबुक पर पोस्ट डाली तो देखिए जनता ने क्या कहा……!
कोरोना महामारी के समय बीजेपी के चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु जाने और रेस्तरां में बैठकर जनादेश की हत्या करने वालों को देश माफ नहीं करेगा.
देश में कोरोना से हो रही हर एक मौत के जिम्मेदार हैं ये…..
इसके बाद जनता द्वारा किए हुए कमेंट के स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं. जिसमें लोगों ने जयचंदों पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं.