बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालातों को देख राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को दिया यह आदेश
बिहार में लगातार भारी बारिश के चलते राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात
बीते कुछ दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है
बिहार में लगातार चल रही भारी बारिश से राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बनते हुए दिखाई दे रहे हैं | बाढ़ के कारण राज्य सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है | बाढ़ को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा है कि तुरंत मदद के लिए आगे आएं | दरअसल, सोमवार के दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को तुरंत आगे आने को कहा है |
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो चुके हैं और कई लोगों की मौत के समाचार भी मिले हैं | जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं | आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल मदद करें |
वैसे बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है | इसके तहत, मौसम विभाग के मुताबिक, इन दोनों ही राज्यों के अलगे 48 घंटे बेहद अहम होने वाले हैं | विभाग ने रविवार को कहा था कि दोनों ही राज्यों के अगले2 से 3 दिन बेहद अहम होने वाले हैं | इस दौरान दोनों ही राज्यों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है | गौरतलव है कि इन दोनों राज्यों में अब तक हुई भारी बारिश के कारण 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है | अकेले उत्तर प्रदेश में ही कुल 93 लोगों की मौत होने की खबर है |