भोपाल : संक्रमण के बढ़ते मामले को देख, विद्यार्थियों ने लिया बढ़ा फैसला

भोपाल : संक्रमण के बढ़ते मामले को देख, विद्यार्थियों ने लिया बढ़ा फैसला
भोपाल/निकिता सिंह : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में संक्रमण के इस दौर को सब भली भांति जानते हैं। संक्रमण से राज्य एवं केंद्र सरकार जहां सावधानी के कदम उठा रही है। वहीं दूसरी ओर भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं नूतन कॉलेज के बीए ,बीकॉम ,बीएससी, पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षाओं को आयोजित करने की तारीख शुरू हो गई है । जिसको लेकर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं नूतन कॉलेज के विद्यार्थि परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है। जिसके चलते सभी विद्यार्थियों ने मेन गेट पर जाकर हंगामा किया ।
नूतन कॉलेज के विद्यार्थी ने मेन गेट पर धरना देकर सुबह से शाम तक हंगामा मचाया। आपको बता दें कि नूतन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह ने छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन विद्यार्थी अपनी बात पर अड़े रहे। प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह का कहना है कि हमने शासन के निर्देश के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन किया है। वहीं दूसरी और विद्यार्थी आरोप लगाते हुए कहते हैं कि यहां के प्रबंधक हमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कराने का दबाव दे रहे हैं । जब बात ज्यादा बिगड़ने लगी और छात्राएं नहीं मानी तो मौके पर पुलिस ने छात्राओं को तितर-बितर कर दिया ।
- पुलिस के साथ भी हुआ विद्यार्थियों का झगड़ा:-
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के साथ ही सभी कॉलेजों में परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए सभी विद्यार्थियों ने हंगामा बना लिया है। इस हंगामा को संभालने के लिए जिला अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी अंकुश सिंह एवं पदाधिकारी कुलपति आरजे राव से मिलने के लिए वहां पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद विद्यार्थियों की बड़ी संख्या को देख कुलपति नाराज हो गए। और उन्होंने बागसेवनिया पुलिस को बुला लिया । पुलिस मोके पर तुरंत आई और विद्यार्थियों को खदेड़ने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते पुलिस एवं विद्यार्थियों के बीच झगड़ा बढ़ गया। जिसको देख वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी एवं पदाधिकारी के कुलपति के बीच बातचीत कराकर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश कर रहे थे ।
अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग कई दिनों से की जा रही थी। लेकिन कुलपति जी संक्रमण के इस दौर पर परीक्षाओं का आयोजन कराने पर अड़े रहे जिसके विरोध पर विद्यार्थियों ने हंगामा किया।