"जप नाम" करना प्रकाश झा और बॉबी देओल को पड़ा भारी, जोधपुर कोर्ट ने आश्रम वेब सीरीज पर भेजा नोटिस, अभी और कितनी मुश्किलें आएंगी सामने
जप नाम करना प्रकाश झा और बॉबी देओल को पड़ा भारी, जोधपुर कोर्ट ने आश्रम वेब सीरीज पर भेजा नोटिस
आश्रम सीरीज रिलीज होने के बाद पार्ट के बाद से ही काफी चर्चा में रहा… उसी वक्त कई लोगों ने इस वेब सीरीज की शिकायत करते हुए यह बात कही थी कि यह सीरीज धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाता है.अब जोधपुर कोर्ट ने आश्रम सीरीज के लीड ऐक्टर बॉबी देओल और प्रोड्यूसर प्रकाश झा को नोटिज जारी कर दिया
हैं। जिला और सेशन कोर्ट में रविंद्र जोशी की अदालत ने यह आदेश वकील कुश खंडेलवाल की याचिका पर दिए हैं। हालांकि कोर्ट ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश देने से इनकार किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।
बता दें कि MX PLAYER पर रिलीज़ हुई webseries ने खूब Controversy Create की.
सीरीज़ का दूसरा सीज़न आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड 11 नवम्बर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया था। इस सीरीज़ में बॉबी देओल एक पाखंडी धर्म गुरु के किरदार में हैं। सीरीज़ के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया गया था कि यह एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इससे पहले पिछले महीने भी आश्रम को करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरजीत सिंह ने एक लीगल नोटिस भेजा था, जिसमें सीरीज़ के निर्माताओं पर भारतीय परम्पराओं और हिंदू धर्म के रीति-रिवाज़ों पर हमला करने का आरोप लगाया गया था।