सभी खबरें

नगर/ग्राम रक्षा समिति समाज में अपराध पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास – हेमन्त शर्मा (एसडीओपी मैहर)

नगर/ग्राम रक्षा समिति समाज में अपराध पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास – हेमन्त शर्मा (एसडीओपी मैहर)

द लोकनीति के लिए मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट

आज मैहर थाने में पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकवाल के मार्गनिर्देश में नगर/ग्राम रक्षा समितियों के पुराने सदस्य और नये सदस्यों का सम्मेलन थाना प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कप्तान रियाज इकवाल ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। पुलिस कप्तान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया और रक्षा समिति के दायित्वों को समझाया, मैहर एसडीओपी हेमन्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि ग्राम/नगर रक्षा समिति की शुरुआत पंजाब के पुलिस प्रमुख ने की थी जो काफी मददगार और सफल साबित हुई,उसके बाद जम्मूकश्मीर में पुलिस के सहयोग के लिए इन समितियों का गठन हुआ जो काफी सफल रहा,मध्यप्रदेश में इसकी शुरुआत भिंड,मुरैना,सागर जिले से हुई जो अब पूरे प्रदेश में है। ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य पुलिस की मदद करते है, क्षेत्र में जनसंख्या के हिसाब से थाना क्षेत्रों में पुलिस बल बहुत कम होते है और समय समय पर चुनाव अन्य सरकारी कार्य आपदा ग्रस्त क्षेत्र में लोगो की मदद के लिए पुलिस बल को जाना पड़ता है जिससे थानों में बहुत कम बल रहता है जिस कारण कानून के प्रति वफादार लोगो के ऊपर विश्वास कर उनसे समाज के लिए सहयोग की आस की जाती है और बहुत लोग खरे उतरते है जिससे पुलिस बल की कमी से होने वाली समस्या से छुटकारा मिलता है जिससे समाज अपराध मुक्त रहता है और अमन शांति बनी रहती है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button