पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर जाएंगे पाकिस्तान
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर जाएंगे पाकिस्तान के कारतारपुर
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर पाकिस्तान के कारतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे | इसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने के बाद उनका निमंत्रण स्वीकारा गया है | दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें दिल्ली में उनसे मिलने के बाद सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल होने का न्यौता दिया गया है | वहीं, कैप्टन अमरिंगर सिंह के सहयोगी रवीन ठुकराल द्वारा यह जानकारी व्यक्त की गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और अब वह सीमा पार जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होने वाले हैं | इसके अलावा वह गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे |
गौरतलव है कि पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी द्वारा कहा गया था कि उनकी सरकार करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेगी | इस कॉरीडोर के माध्यम से भारत के सिख श्रद्धालु दरबार साहिब के दर्शन करने में सक्षम होंगे | वैसे बता दें कि मनमोहन सिंह का जन्म विभाजन से पहले पाकिस्तान के गाह गांव में हुआ था | लेकिन, 10 साल प्रधानमंत्री रहते हुए वह कभी पाकिस्तान नहीं गए हैं |
बता दें कि करतापुर कॉरीडोर भारत और पाकिस्तान की तरफ से मिलकर इसका निर्माण किया जा रहा है | यह पाकिस्तान स्थित डेरा बाबा नानक श्राइन से भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले को जोड़ेगा | इस कॉरीडोर के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं को वीजा की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी |