बड़वाह : ओम्कारेश्वर बांध के 21 गेट खोले, निचले क्षेत्र जलमग्न
ओम्कारेश्वर बांध के 21 गेट खोले, निचले क्षेत्र जलमग्न
बड़वाह से लोकेश कोचले की रिपोर्ट : – मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार तेज बारिश के कारण ओम्कारेश्वर डेम के 21 गेट खोल दिए है, जिससे नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। ओम्कारेश्वर बांध से 8 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा का जलस्तर तट के पास स्थित साईं मंदिर तक पहुंच गया।एसडीएम मिलिंद ढोके ने कहा कि नर्मदा का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। तटीय क्षेत्र, जल भराव व डूब क्षेत्र में आने वाले रहवासियों से आग्रह किया है कि वे नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाए रखें। एसडीएम ढोके ने नर्मदा नदी में पेट्रोलिंग कर रहे होमगार्ड के बचाव दल को सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दी है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच डैम कंट्रोल रूम की टीम चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर है। बारिश के कारण नर्मदा तटों में भी जल स्तर बढ़ रहा है। ओम्कारेश्वर डैम के जनरल सिविल मैनेजर नरेश चेलानी ने बताया कि डेम के शाम करीब 7 बजे तक 21 गेट खुले थे। जिससे करीब 8 हजार क्युमेक्स और पॉवर हाउस से 1920 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा गया।।