सभी खबरें

एक्शन में आए CM शिवराज, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जारी कोरोना के कहर के बीच करीब 6 माह से स्कूल बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। लेकिन इसी बीच स्कूल प्रशासन की भी मनमानी सामने आ रहीं हैं। दरअसल, स्कूल प्रशासन अभिभावकों से फीस की मांग कर रहा हैं। जिसको लेकर अभिभावकों और विद्यार्थी परेशान हैं।

हालही में एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज के काफिले को महिला ने रोककर इंदौर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल की मनमानी की शिकायत कर सीएम से गुहार लगाई थी। इस दौरान सीएम ने भी उनकी बात बड़ी धैर्यता के साथ सुनी।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज एक्शन में नज़र आए, और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। 

सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ” कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए है। निजी स्कूलों की मनमानी नही चलेगी। इस संकटकाल मे उन्हें अभिभावकों से अनाप – शनाप फीस वसूलने नही दिया जाएगा।

जबकि आज उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button