सभी खबरें
हिंदुस्तान के पहले CDS बने विपिन रावत ,जानिए क्या होता हैं CDS ?औऱ इससे जुड़ीं ख़ास बातें

सेना प्रमुख के पद से हुए रिटायर बिपिन रावत… लेकिन अब देश के पहले CDS का पदभार संभालेंगे |
हिंदुस्तान के पहले CDS बने विपिन रावत
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश की पहली चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस का पदभार संभाला रावत सेना के तीनों अंगों से संबंधित मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रमुख सलाहकार होंगे सीडीएस की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई है और जनरल रावत अगले 3 साल इस पद पर रहेंगे|
जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं।
- उन्होंने अपने विदाई संदेश में जवानों और देशवासियों को नए साल की बधाई दी।
- साथ ही उन्होनें कहा कि भारतीय सेना आने वाली हर चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह सशक्त और तैयार है। उन्होंने बतौर सेना सभी विभागों से मिले सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि हर चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सेना बेहतर तरीके से तैयार है।
कुछ ऐसी होगी, देश के पहले CDS की कैप ,बेल्ट बकल व कार फ्लैग ; INDIAN ARMY
https://thelokniti.com/news/first-cdsz-officer-dress-cap-belt-and-car-flag-shared-by-indian-army