सभी खबरें

पतंजलि ने कोरोना की दवाई "कोरोनिल" को बाज़ार में उतारा, बाबा रामदेव ने किया दावा..

पतंजलि ने कोरोना की दवाई “कोरोनिल” को बाज़ार में उतारा

 हरिद्वार / गरिमा श्रीवास्तव:-योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की दवाई Coronil की आज लॉन्चिंग की. बाबा रामदेव का दावा है कि इसके ट्रायल में 3 दिन में 69% और 7 दिन में 100% मरीज़ रिकवर हुए. एक तरफ जब पूरी दुनिया कोरोना की दवाई तलाशने के लिए संघर्ष कर रही है, तो वही बाबा रामदेव की पतंजलि की दवा अगर कामयाब हुई तो ये आयुर्वेद की बहुत बड़ी जीत होगी.

 बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में Coronil की लॉन्चिंग की. स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद की विधि से बनी दवाई कोरोनिल अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी. इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर यह दवाई पहुंचाई जाएगी.

 अब देखना यह होगा कि वाकई बाबा रामदेव की बनाई दवा कोरोना को मात देने में सफल हो रही है या नहीं!

 हालांकि जिस प्रकार से बाबा रामदेव ने दावा किया है उस प्रकार से अगर दवाई कारगर साबित होता है तो भारत के लिए इससे बड़ी जीत और खुशी की बात हो ही नहीं सकती… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button