असम में 20 मार्च से शुरु हो सकती है एनआरसी की खारिज पर्ची प्रक्रिया
असम में 20 मार्च से शुरु हो सकती है एनआरसी की ‘खारिज पर्ची’ प्रक्रिया
एनआरसी और सीएए को लेकर देशभर का माहौल तनावपूर्ण है लेकिन नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन की आग असम में दिल्ली से भी पहले दौड़ गई थी जिसकी बाद पूरे देश में ये लहर दौड़ना शुरु हो गई। बता दें कि असम सरकार ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से बाहर रखे गए 19 लाख लोगों को 20 मार्च से ‘खारिज पर्ची’ (रिजेक्शन स्लिप) जारी करने की योजना है. यह कार्य एनआरसी प्राधिकरण द्वारा किया जाना है. खारिज पर्ची में किसी व्यक्ति को एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर रखने के कारणों का उल्लेख होगा. वही असम विधानसभा में कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद की ओर से लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए संसदीय कार्यमंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि वर्तमान में निरीक्षण का काम चल रहा है जो लगभग 12 प्रतिशत बाकी रह गया है. पटवारी ने कहा, “यह कार्य पूरा होने के बाद 20 मार्च 2020 से खारिज पर्ची जारी करने की योजना है.”