आज भोपाल में होली, शबे बारात और ईस्टर पर जारी होगी गाइडलाइन
आज भोपाल में होली, शबे बारात और ईस्टर पर जारी होगी गाइडलाइन
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर चरम पर है. लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब फिर से अधिक संक्रमित जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.
होली और अन्य त्योहारों को मनाने के लिए आज नई गाइडलाइन जारी की जाएगी इसके लिए कलेक्टर कि आज क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ अहम बैठक होगी. इससे पहले ही अधिक संख्या में उन जगहों को चिन्हित कर उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इन जगहों पर कितनी सख्ती होगी इस पर निर्णय आज किया जाएगा…
होलिका दहन को लेकर हिंदू उत्सव समिति ने बड़ा निर्णय लिया है. भोपाल में पहली बार होलिका दहन रात की जगह सुबह 6:15 बजे किया जाएगा. फ्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बागवानी ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों और सभी होलिका दहन समितियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया है इस बार होलिका दहन सुबह किया जाएगा 28 को lockdown रहेगा. यह 29 मार्च यानी सोमवार सुबह 6:00 बजे तक रहेगा लॉकडाउन खोलने के 15 मिनट बाद 6:15 पर होलिका दहन किया जाएगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग होली के पूजन में शामिल हो सके.