बैतूल :- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद,पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
बैतूल :- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद,पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
बैतूल/अनिल कजोड़े :- मंगलवार के दिन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बैतूल ग्रामीण मंडल खेड़ी द्वारा इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक का आयोजन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बैठक के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा द्वारा बैठक में जानकारी दी गई के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मात्र 46 वर्ष की आयु में स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रीमण्डल के दौरान उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री बने एवं मात्र 52 साल के छोटे से जीवन में जनसंघ से जनता पार्टी का सफर तय किया ।
उनके विचारों के साथ चलके भारतीय जनता पार्टी मे ने विशाल रूप लेते हुए 11 करोड़ सदस्यों वाला ताकतवर दल बना। कार्यक्रम की शुरूवात में बैतूल जनपद की अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा पाठा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति अपने विचार रखे एवं मंडल की बैठक के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा देश को दिए बलिदानों को बताते हुए उनकी जीवनी और विचारधारा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर ने भी अपने विचार रखे । बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता बब्बू पटेल, किरण नसेरी, सतीश (गंफू) पाठा, सरपंच कमल मालवीय, युवा भाजपा नेता जुबैर पटेल, सरपंच चन्द्रभान सिंह, दिलीप राठौर, निमेष नासेरी, सरपंच प्रताप यादव, दिलीप सिसोदिया, इमलेश बारस्कर, राहुल धोटे, लतेश डिगरसे, उमेश धोटे, बलराम बड़ोदे, प्रकाश गावंडे, धनराज खंडवे, कमलेश मस्की एवं समस्त बूथ अध्यक्ष वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।
इस वर्चुअल मीटिंग को युवा नेता जुबैर पटेल एवं सरपंच कमल मालवीय द्वारा संचालित किया गया।